नारनौल (TJP):- सीआईए टीम नारनौल ने मथुरा जिले के हथियका गांव से अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया है। सीआईए टीम ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से 16 अवैध हथियार और 247 कारतूस बरामद किए गए हैं। आरोपी उत्तर प्रदेश में अवैध हथियार बनाकर बेचते और कारतूस सप्लाई करते हैं। अब तक इस मामले में नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों से 95 अवैध हथियार, 312 कारतूस और भारी मात्रा में अवैध हथियार बनाने का समान बरामद किया है। एएसपी सिद्धांत जैन ने बताया कि सीआईए की टीम ने उत्तर प्रदेश के जिला मथुरा के गांव हथियाका से अवैध हथियार बनाकर बेचने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान उमर निवासी हथियाका थाना बरसाना मथुरा यूपी और नवीन वासी राधिका विहार मथुरा यूपी के रूप में हुई। सीआईए ने आरोपी उमर को 12 सितंबर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया था। रिमांड के दौरान पूछताछ में टीम ने आरोपी से 15 देसी कट्टे, 1 पिस्टल और 247 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इनमें 184 कारतूस देसी कट्टे तथा 63 कारतूस पिस्टल के हैं। पूछताछ में सीआईए ने आरोपी से अवैध हथियार बनाने के औजार भी बरामद किए हैं। टीम ने पूछताछ में पता लगाया कि आरोपी नए अवैध हथियार बनाने के साथ–साथ पुराने अवैध हथियारों को ठीक करने का काम भी करता था। उमर राधिका विहार मथुरा के रहने वाले नवीन से कारतूस लाता था। इसके बाद सीआईए की टीम ने कल आरोपी नवीन को गिरफ्तार किया। उसने बताया कि उसके मथुरा यूपी में दो गन हाउस/आर्म्स स्टोर महाकाली आर्म्स स्टोर और कुमार आर्म्स हाउस के नाम से हैं। इनकी आड़ में वह अवैध तरीके से कारतूस सप्लाई करता था। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के दिशा-निर्देशों में जिला पुलिस द्वारा अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत जिले में पुलिस द्वारा अवैध हथियार रखने के शौकीन बदमाशों पर शिकंजा कसा जा रहा है।