The Journalist Post
Featured Fitness

चमक के चक्कर में भूलकर भी चेहरे पर न करें इन चीजों का इस्तेमाल, मुहांसे और एलर्जी से हो जाएंगे परेशान

द जर्नलिस्ट पोस्टः अक्सर हम सभी अपनी स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने के लिए कई तरह के प्रयोग करते हैं। वहीं धूल, धूप और डार्कनेस आदि से चेहरे को बचाने के लिए किए गए उपायों से कई बार नई मुसीबतक तैयार हो जाती है। चेहरे पर नए-नए प्रयोग करने से कई बार कुछ चीजों से एलर्जी हो जाती है। जिसके कारण स्किन हेल्दी और ग्लोइंग होने की जगह रैसज, खुजली, पिम्प्लेस, पैचेज और एक्ने आदि की समस्या हो जाती है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि किन चीजों का चेहरे पर भूलकर भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। वरना आप नई मुसीबत में पड़ सकते हैं। आइए जानते हैं कि वह कौन सी 4 चीजें हैं।

बॉडी लोशन

आपने कई बार देखा होगा कि कई लोग फेस पर बॉडी लोशन का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन शायद आपको इस बारे में पता हो कि बॉडी लोशन चेहरे पर लगाने से पिम्पल्स और रैसेज जैसी कई समस्याएं हो सकती हैं। बता दें कि बॉडी लोशन का टेक्सचर गाढ़ा होने के कारण यह आपके फेस पर कील, मुंहासे आदि निकल सकते हैं। इसलिए भूलकर भी फेस पर बॉडी लोशन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

नींबू का रस

यदि आप भी नींबू के रस का चेहरे पर इस्तेमाल करते हैं तो आपको सावधान होने की जरूरत है। क्योंकि इससे आपको स्किन रिलेटेड कई सारी समस्याएं हो सकती हैं। नींबू के रस का चेहरे पर इस्तेमाल किए जाने से रैसज, पिम्पल्स, डार्क स्पॉट्स जैसी समस्याएं होना शुरू हो सकती हैं। हालांकि आप फेसपैक में नींबू के रस का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपको कोई परेशानी नहीं होगी। साथ ही यह स्किन से रिलेटेड कई समस्याओं से निजात भी दिलाता है।

रबिंग एल्कोहल न लगाएं

इसके अलावा फेस पर कबिंग एल्कोहल नहीं लगाना चाहिए। इसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा को काफी सारा नुकसान हो सकता है। हालांकि आप छोटे-मोटे घाव को ठीक करने के लिए रबिंग एल्कोहल का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन रबिंग एल्कोहल का इस्तेमाल फेस पर करने से बचना चाहिए, नहीं तो आप खूबसूरत दिखने की जगह लुक को खराब कर बैठेंगी।

नीम या ग्रीन टी

जिन लोगों की स्किन सेंसिटिव होती है, उन्हें अपने फेस पर ग्रीन टी या फिर नीम का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। ग्रीन टी या नीम के इस्तेमाल से आपके चेहरे पर रैसेज की समस्या हो सकती है। साथ ही इससे आपकी स्किन रूखी और ड्राई भी हो सकती है। इसलिए आपको अपने फेस पर ग्रीन टी या नीम का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

Related posts

विटामिन की कमी से शरीर को होता है नुकसान, जानें कमी के लिए कौन सा विटामिन है जरूरी…

Rajnish

पंजाब के मुख्यमंत्री श्री भगवंत मान जी के एंटीकरप्शन हेल्पलाइन नंबर पर जालंधर के तहसीलदार के क्लर्क खिलाफ आई कंप्लेंट अब होगी एफ आई आर

Rajnish

5 Things That Occur Your Body if the Temperature Goes 45 Degrees

Rajnish

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!