The Journalist Post
India Punjab Travel

Dharmashala…IPL मैचों के लिए ऑनलाइन टिकट बिक्री शुरू

The Journalast Post…हिमाचल के खूबसूरत धर्मशाला स्टेडियम में 17 और 19 मई को होने वाले किंग्स इलैवन और राजस्थान रॉयल तथा दिल्ली के बीच मुकाबले के लिए रविवार से टिकट की ऑनलाइन बिक्री शुरू हो गई है। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अवनीश परमार ने बताया कि 22 अप्रैल से टिकटों की ऑनलाइन बिक्री पेटीएम इनसाइडर वेब साइट पर शुरू कर दी गई है। दर्शक आधिकारिक वेबसाइट Buy IPL 2023 Tickets @ Paytm पर जाकर टिकट खरीद सकते हैं। यह स्टेडियम दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्टेडियमों में शुमार है। करीब 10 साल बाद स्टेडियम में 17 और 19 मई को आईपीएल के 2 मैच खेले जाएंगे। पंजाब किंग्स इलेवन, राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली की टीमें खेलने आएंगी। दोनों मैचों के लिए टिकटों की ऑनलाइन बिक्री आज से शुरू हो गई है। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अवनीश परमार ने बताया कि 22 अप्रैल से टिकटों की ऑनलाइन बिक्री पेटीएम इनसाइडर वेब साइट पर शुरू कर दी गई है। दर्शक आधिकारिक वेबसाइट Buy IPL 2023 Tickets @ Paytm पर जाकर टिकट खरीद सकते हैं।

मई में शुरू हो जाएगी पिच की तैयारी

मैचों को लेकर मई में यहां पिच की तैयारी शुरू हो जाएगी। बारिश नहीं होने और इनके सफल आयोजन के लिए खनियारा स्थित धर्मशाला के पीठासीन देवता इंद्रुनाग मंदिर में 7 मई हवन होगा। स्टेडियम में इस बार राई घास के अलावा बरमूडा घास की नई किस्म का बीज लगाया गया है।

14-15 मई को पंजाब, 17 मई को दिल्ली और राजस्थान की टीम आएगी

मैदान को 6 महीने की कड़ी मेहनत के साथ तैयार किया गया। धौलाधार की वादियों में बना धर्मशाला का मैदान अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए विश्व विख्यात है, लिहाजा हमारी कोशिश भी यही है कि इस मैदान को और भी सुंदर बनाया जाए। अवनीश ने बताया कि 17 मई को होने वाले मैच के लिए पंजाब किंग्स इलेवन की टीम 14 मई को और दिल्ली कैपिटल्स की टीम 15 मई को धर्मशाला पहुंच जाएगी। राजस्थान रॉयल्स की टीम 17 मई को धर्मशाला पहुंचेगी। होटल पवेलियन में टीमों के ठहरने की व्यवस्था रहेगी। सभी टीमें प्रैक्टिस शाम 6 बजे से 9 बजे तक फ्लड लाइट्स में मस्टडियम में मध्य विकेट पर करेंगी। सुनील चौहान ने बताया कि IPL मैचों के दौरान HPCA द्वारा 25 से 30 ग्राउंड स्टाफ की ड्यूटी लगाई जाएगी। इसके लिए धर्मशाला के अलावा अन्य स्टेडियम के ग्राउंड स्टाफ को भी बुलाया जाएगा, ताकि वे एक-दूसरे से अनुभव साझा कर सकें।

Related posts

सरकार का अगला बजट युवाओं और विद्यार्थियों पर केंद्रित होगा: CM गहलोत

Rajnish

125 यूनिट बिजली योजना से कांगड़ा, चंबा और ऊना के करीब पौने 4 लाख घरेलू उपभोक्ताओं का बिल आया शून्य

Rajnish

स्प्रिंग डेल स्कूल में 16 सितंबर को होगा बम धमाका, दोनों आरोपियों को गिरफ्तार

Rajnish

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!