The Journalist Post
Business Google India Life Style Punjab

NIRF Ranking 2023 – पंजाब यूनिवर्सिटी 44वीं रैंक पर, रैंकिंग में हुआ नुकसान

पंजाब यूनिवर्सिटी को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की तरफ से जारी ओवर आल लिस्ट में नुकसान हुआ है। साथ ही फार्मेसी कैटेगरी में भी पंजाब यूनिवर्सिटी की रैंक घटी है।

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की तरफ से 13 अलग-अलग कैटेगरी में शैक्षणिक संस्थानों की लिस्ट जारी हुई है। ओवर ऑल यूनिवर्सिटी में पंजाब यूनिवर्सिटी को रैंकिंग में बड़ा नुकसान हुआ है. Panjab University इस साल 44वीं रैंक पर है। पूरी रैंकिंग लिस्ट देखने के लिए NIRF Ranking 2023 की ऑफिशियल वेबसाइट पर – nirfindia.org पर जाना होगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की तरफ से जारी एनआईआरएफ रैंकिंग के अनुसार ओवर ऑल कैटेगरी में IIT Madras ने बाजी मारी है। वहीं, दूसरे नंबर पर IISc Bengaluru का नाम है। पंजाब विश्वविद्यालय को इस लिस्ट में तीन रैंक का नुकसान हुआ है।

पिछले साल की बात करें तो पंजाब यूनिवर्सिटी को ओवर ऑल कैटेगरी में 41 रैंक हासिल हुई थी। इस बार तीन पायदान फिसलकर इसे 44वीं रैंक मिली है। ओवर ऑल कैटेगरी में पिछले साल पीयू का स्कोर 51.23 था। इस बार स्कोर 53.31 है। हालांकि, यूनिवर्सिटी कैटगरी में पंजाब यूनिवर्सिटी अपनी 25वीं रैंक पर बरकरार है।

पीयू ने आर्थिक और सामाजिक रूप से दिव्यांग छात्रों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के लिए कुल 20 में से सिर्फ 0.73 स्कोर किया है। इसमें यूजी और पीजी छात्रों की कुल संख्या शामिल है।

NIRF की फार्मेसी कैटेगरी में भी पंजाब यूनिवर्सिटी की रैंक घटी है। पिछले साल फार्मेसी कैटगरी में इसे तीसरा स्थान मिला था और स्कोर 76.29 था। इस बार 5 पायदान फिसलकर 8वीं रैंक मिली है और स्कोर 72.34 है। बता दें कि फार्मेसी कैटगरी में जामिया हमदर्द को भी रैंक में नुकसान हुआ है। जामिया हमदर्द को इस बार रैंकिंग में दूसरा स्थान मिला है। साल 2022 की रैंकिंग में इसे पहला स्थान प्राप्त हुआ था।

NIRF Pharmacy में टॉप 10 इंस्टीट्यूट

रैंक 1- NIPER हैदराबाद

रैंक 2- जामिया हमदर्द

रैंक 3- BITS पिलानी

रैंक 4- जेएसएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी, ऊटी

रैंक 5- आईसीटी मुंबई

रैंक 6- NIPER मोहाली

रैंक 7- जेएसएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी, मैसूर

रैंक 8- पंजाब यूनिवर्सिटी

रैंक 9- मणिपाल कॉलेज ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज

Related posts

प्रधानमंत्री ने प्रसिद्ध वैज्ञानिक डॉ. एन. गोपालाकृष्णन के निधन पर शोक व्यक्त किया

Rajnish

कोच्ची से भारत की पहली वाटर मेट्रो शुरु P M मोदी ने दी झंडी

Rajnish

धार्मिक स्थल से माथा टेक वापिस लौट रहे परिवार के 3 सदस्य के मौत्त

Rajnish

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!