जालंधर सूत्रों के हवाले से पता लगा है शहर के बीचो बीच नगर निगम की नाक के नीचे अवैध इमारतों का निर्माण हो रहा है शहर में गुजा पीर के पास एक बिल्डिंग मटेरियल वाले की दुकान के पीछे अवैध क्वार्टरों का निर्माण हो रहा है यह सब नगर निगम की नाक के नीचे हो रहा है पर इस पर किसी ने भी संज्ञान लेना जरूरी नहीं समझा है इस तरह की ढेरों ही इमारतें शहर में निगम की नाक के नीचे बन रही है और इसका सीधा सीधा नुकसान स्थानीय गवर्नमेंट को पढ़ रहा है यह निगम के अधिकारी salary तो सरकार से लेते हैं पर ऐसी अवैध इमारतों पर कार्रवाई करना जरूरी नहीं समझते हैं सरकार का सीधा वित्तीय घाटा हो रहा है जब इन क्वार्टरों के मालिक जोकि बिल्डिंग मटेरियल का काम करता है से बात की तो उन्होंने कहा कि हां यह क्वार्टर मेरे ही बन रहे हैं अब देखते हैं कि इस खबर का क्या असर होता है निगम अवैध इमारतों पर कार्रवाई करने जाता है या फिर ऐसे ही इन अवैध इमारतों वालों को और हौंसला मिलता है और पंजाब सरकार का वित्तीय घाटा इन अफसरों द्वारा पूर्ण किया जाता है या कि इस घाटे को और बढ़ाया जाता है