The Journalist Post
Punjab

Weather Update : पंजाब में मौसम ने ली करवट, बारिश से फसलों को नुकसान, येलो अलर्ट जारी

The Journalist Post: पहले से ही मौसम की मार झेल रहे किसानों की चिंता और बढ़ गई है। सोमवार को पटियाला जिले में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। करीब 35 हजार हेक्टेयर गेहूं की फसल खेतों में बिछ गई है। बीते शनिवार को भी तेज बारिश और हवाओं के कारण जिले में 2 लाख 33 हजार हेक्टेयर के कुल रकबे में से 20 हजार हेक्टेयर पर गेहूं की फसलें जमीन पर बिछ गई थीं।

बता दें कि पंजाब के किसान फसलें बिछने के नुकसान से उबर भी नहीं सके थे कि सोमवार को फिर से मौसम की मार ने कमर तोड़कर रख दी। खेतीबाड़ी विभाग के मुताबिक कुल रकबे में से करीब 16 फीसदी पर गेहूं की फसल जमीन पर गिर गई हैं। यह करीब 35 हजार हेक्टेयर का क्षेत्रफल है। इससे गेहूं की पैदावार 20 फीसदी तक कम होने की आशंका है।

जिले के मुख्य खेतीबाड़ी अधिकारी हरिंदर सिंह ने बताया कि बारिश के कारण गेहूं की फसलों को हुए नुकसान संबंधी रिपोर्ट बनाकर जल्द ही सरकार को भेजी जाएगी। ताकि प्रभावित किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा मिल सके। मौसम की मार से ज्यादातर पटियाला, समाना, नाभा, राजपुरा, पातड़ां ब्लॉक प्रभावित हुए हैं।

बारिश से कटाई पर खर्चा बढ़ेगा और ज्यादा समय भी लगेगा

मुख्य खेतीबाड़ी अधिकारी हरिंदर सिंह ने बताया कि बारिश होने से एक तो गेहूं की कटाई में देरी हो जाएगी। साथ ही कटाई पर खर्चा भी ज्यादा आएगा, क्योंकि जमीन पर गिरी फसलों को हाथों से काटना पड़ेगा और इसमें समय भी ज्यादा लगेगा। उन्होंने किसानों को अपील की है कि वह अपने खेतों में भरे बारिश के पानी को जल्दी से बाहर निकालने का प्रबंध करें, क्योंकि इससे फसल गलने का खतरा है।

पंजाब में 23 और 24 मार्च को येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने अब 23 व 24 मार्च के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में इन दो दिनों में तेज गरज के साथ 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और बारिश पड़ेगी। कुछ जगहों पर इस दौरान ओलावृष्टि भी हो सकती है। मौसम विभाग के चंडीगढ़ केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह के मुताबिक 21 व 22 मार्च को प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है लेकिन इसके बाद एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। यही वजह है कि 23 और 24 मार्च को येलो अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने किसानों अपनी काटी फसलों को सुरक्षित स्थानों पर इकट्ठा करने की अपील की।

बरसात से पंजाब में बिजली की मांग में आई कमी
बिजली की मांग में एक बार फिर से कमी दर्ज की गई है। रविवार को बिजली की मांग करीब 6000 मेगावाट थी लेकिन इसके मुकाबले सोमवार को बारिश की वजह से यह मांग 5033 मेगावाट ही रह गई। पावरकॉम ने मांग में बड़ी कमी के चलते रोपड़ और लहरा मुहब्बत की तीन-तीन यूनिटों को बंद कर दिया। उधर, बारिश के कारण बिजली आपूर्ति में बाधा की पावरकॉम को करीब 19197 शिकायतें मिलीं।

Related posts

पंजाब के मुख्यमंत्री श्री भगवंत मान जी के एंटीकरप्शन हेल्पलाइन नंबर पर जालंधर के तहसीलदार के क्लर्क खिलाफ आई कंप्लेंट अब होगी एफ आई आर

Rajnish

पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ बलबीर सिंह ने राज्य के अस्पतालों को दिए दिशा निर्देश

Rajnish

खत्म हुआ CBSE Students का इंतजार! इस Direct Link से करें चेक रिजल्ट

Rajnish

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!