The Journalist Post
India Punjab religion Travel

अमरनाथ यात्रियों नया मेन्यू जारी, इस बार नहीं मिलेगा हलवा-पूरी

Amarnath Yatra 2023 : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को अमरनाथ यात्रा 2023 की तैयारी को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा समेत तमाम उच्च अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान यात्रियों की सुरक्षा और उनकी सुविधाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। आपको बता दें कि 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित अमरनाथ की पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए 62 दिवसीय वार्षिक तीर्थयात्रा 1 जुलाई से शुरू होगी और 31 अगस्त तक जारी रहेगी। सरकार को उम्मीद है कि इस दौरान 8 से 9 लाख तक तीर्थयात्री यहां पहुंच सकते हैं।

श्रीनगर के संभाग आयुक्त विजय कुमार बिधूड़ी ने बताया कि कई और रूट पर CCTV लगा रहे हैं। 8-9 लाख यात्रियों के हिसाब से इंतजाम किया गया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि ये पवित्र गुफा काफी ऊंचाई पर स्थित है, इसलिए लोगों से अपील है कि आने से पहले वे अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें, क्योंकि वह आम स्थान नहीं है।

इस साल तीर्थयात्री कोल्ड ड्रिंक, डीप फ्राई, फास्ट फूड आइटम और हलवाईयों वाले आइटम जैसे हलवा-पूरी, छोले-भटूरे, डोसा, चाउमीन, पिज्जा-बर्गर, जलेबी, मिठाइयां आदि नहीं खा सकेंगे। दरअसल श्रद्धालुओं की सेहत का खास ख्याल रखते हुए नया मेन्यू जारी किया गया है। इसमें सभी तरह के हैवी फूड और ऑयली फूड पर बैन लगा दिया है। हालांकि, यात्रियों के लिए हर्बल चाय, कॉफी, कम वसा वाले दूध, फलों के रस, वेजिटेबल सूप, चने, पोहे, उत्तपम, इडली, चावल-दाल, रोटी, खीर, चॉकलेट और ड्राई फ्रूट्स जैसी चीजें उपलब्ध रहेंगी। इसके साथ ही धार्मिक वजहों से मांसाहारी भोजन, शराब, तंबाकू, गुटखा, पान मसाला, धूम्रपान और अन्य नशीले पदार्थों पर भी बैन है। अमरनाथ श्री श्राइन बोर्ड की ओर से जारी ये विस्तृत भोजन मेनू यात्रा क्षेत्र में आने वाले सभी लंगर संगठनों, भोजन स्टालों, दुकानों और अन्य प्रतिष्ठानों पर लागू होगा।

 

Related posts

मोगा में ज्वेलर की गोल़ी मारकर हत्या, सोना लूटकर हुए फरार, CCTV में हुए कैद

Rajnish

सरयू नहर में नहाते समय दो युवकों की डूबकर मौत, गर्मी अधिक होने के चलते स्नान करते आए थे सभी

Rajnish

अनुराग वर्मा होंगे पंजाब के नए मुख्य सचिव, इंजीनियरिंग में हैं गोल्ड मेडलिस्ट

Rajnish

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!