The Journalist Post
Fitness Google Haryana India International Politics Sports Travel

साक्षी मलिक व बजरंग पूनिया नौकरी पर लौटे, शाह से मीटिंग के बाद पड़े नरम

नई दल्ली – कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना प्रदर्शन में शामिल साक्षी मलिक, विनेश फोगाट व बजरंग पूनिया ने रेलवे की नौकरी फिर से शुरू कर दी है। तीनों पहलवानों ने नौकरी जॉइन कर ली है। इनका यह फैसला बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग के लिए हो रहे आंदोलन के खत्म होने की शुरुआत माना जा रहा है। हालांकि साक्षी मलिक ने ट्वीट कर आंदोलन से पीछे हटने की खबरों को गलत बताया है और कहा कि मैं सत्याग्रह के साथ-साथ नौकरी की जिम्मेदारी भी निभा रही हूं।

शनिवार की रात को ही तीनों पहलवानों ने होम मिनिस्टर अमित शाह से मुलाकात की थी। फिलहाल इस खबर पर साक्षी मलिक या फिर बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट का बयान सामने नहीं आया है, जो इस आंदोलन के बड़े चेहरे रहे हैं। शनिवार की रात को ही विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक ने होम मिनिस्टर अमित शाह से मुलाकात की थी।

अब तक पहलवानों की ओर से नहीं आया कोई भी बयान_इस मीटिंग के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि कानून इस मामले में अपना काम करेगा और आरोपों की जांच की जा रही है। यदि कोई भी इस मामले में दोषी पाया जाएगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।

रिकॉर्ड से पता चला – 31 मई को साक्षी मलिक ने जॉइन की नौकरी_तीनों पहलवानों को 28 मई को जंतर-मंतर से हटा दिया गया था, जहां वे धरना दे रहे थे। उत्तर रेलवे मुख्यालय के रिकॉर्ड के मुताबिक रियो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली साक्षी मलिक ने 31 मई को रेलवे के बड़ौदा हाउस ऑफिस में जाकर नौकरी दोबारा जॉइन कर ली। इससे पहले 30 मई को तीनों पहलवान हरिद्वार गए थे और वहां गंगा में अपने मेडल बहाने का प्रयास किया था। हालांकि उन्हें ऐसा ना करने के लिए किसान नेता नरेश टिकैत ने राजी कर लिया था और उनसे मेडल ले लिए थे। सूत्र ने बताया, ‘ तीनों ने अपनी नौकरी जॉइन कर ली है।’ तीनों पहलवान धरने के लिए बीते 36 दिनों से छुट्टी पर थे और आंदोलन कर रहे थे।

रेलवे से छुट्टी ली, आंदोलन कर रहे पहलवान_ पूनिया ने बीते महीने इसे लेकर कहा था, ‘हमने शुरुआत में 7 से 10 दिन तक की लीव ली थी। इसके बाद हम छुट्टी बढ़ाते रहे। अब तक हमारे ऊपर रेलवे की ओर से कोई दबाव नहीं आया है। हम अपनी छुट्टी के दौरान ऐसा कुछ भी करने के लिए स्वतंत्र हैं, जो हम चाहते हैं और आंदोलन करना तो हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है।’

 

 

Related posts

ममता बनर्जी के हेलिकॉप्टर की आपात लैंडिंग, लगी चोट, अस्पताल में दाखिल

Rajnish

हिमाचल में भारी बारिश का हाई अलर्ट

Rajnish

अध्यापकों के लिए तोहफ़ा; वेतन में तीन गुणा विस्तार और अन्य लाभ देने का ऐलान

Rajnish

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!